न्यूज समय तक
थाना बिन्दकी से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर
फतेहपुर दिनांक 24.04.2023 को थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर से एक नफर वांछित अभियुक्त मो0 नसरत पुत्र स्व0 सुभानी निवासी मो0 ठठराही थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर उम्र करीब 41 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 473/22 धारा 419/420/467/468/471/120बी/401 IPC को उ0नि0 शैलेश यादव द्वारा खजुहा चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय फतेहपुर के समक्ष पेश करने रवाना किया गया ।