सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमफतेहपुरबिन्दकी : शिक्षा के मन्दिर में दिखी अश्लीलता

बिन्दकी : शिक्षा के मन्दिर में दिखी अश्लीलता

न्यूज़ समय तक फतेहपुर

ब्यूरो चीफ नागेंद्र पांडे

बिन्दकी : शिक्षा के मन्दिर में दिखी अश्लीलता- पकड़े गए युवक-युवती में युवक की हुई छक भर सुताई- कोतवाली के आस पास इस तरह की घटनाएं होगी तो सोचो कि व्यवस्थायें कितनी है निरंकुशफतेहपुर/बिन्दकी इस समय हालात इस कदर बन गए हैं की बहुत ही गंभीर मामले प्रकाश में देखने को मिल रहे है । लेकिन कुछ मामले इतने संवेदनहीन मिल जाते हैं कि कहने या बोलने में भी बहुत अफसोस होने लगता है । ऐसा नही है कि मामले होते नही है पुलिस द्वारा बेहतर कार्य नही किया जाता है । बेहतर कार्य किया जाता है लेकिन कुछ कार्यों में पुलिस की निष्क्रियता देखने को मिल जाती है । जैसा कि बिन्दकी नगर के एक स्कूल जिसे शायद शिक्षा का खूबसूरत मंदिर भी कहा जाता है । लेकिन अगर वही पर स्कूल के अंदर एक युवक व एक युवती बंद कमरे में हो तो वो मानवीय दृष्टिकोण या सामाजिक दृष्टिकोण से कितना बेहतर होगा ।सोचने वाली बात है ?ऐसा ही एक मामला जनपद फतेहपुर की तहसील बिन्दकी नगर के थाने से लगभग कुछ ही दूरी पर स्थित एक स्कूल का है । जहां पर स्कूल के अन्दर एक युवक व युवती ताला बन्द कमरे में पकड़े गए जिसके बाद दबंगों ने कानून को हाथ में लेकर युवक को बेरहमी से पीट दिया जिसके बाद मामला बिन्दकी थाने में आ पहुंचा और काफी तूल पकड़ता चला गया देखते ही देखते भीड़ एकत्र होती चली गयी जिसका युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया हालांकि वायरल वीडियो के असल कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है ।जिसके बाद इस सम्बन्ध में बिन्दकी कस्बा इंचार्ज से इस बारे में बात कर जानकारी ली गयी तो उनके द्वारा उक्त मामला संज्ञान में न होने की बात कहकर मामले से पूरी तरह से खुद को किनारा कर लिया गया ।बिन्दकी कस्बा इंचार्ज का यह कोई पहला मामला नहीं है किसी भी मामले पर मीडिया को सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराना इनकी आदत में शुमार हो चुका है इससे पहले भी कई मामलों पर इनका चुप्पी साध लेना कहीं न कहीं क्राइम को बढ़ावा देने की ओर इशारा करता है या फिर जो भी हादसे होते हैं ।उनकी जानकारी होने के बाद भी मीडिया को सही जानकारी न देना और पत्रकारों को गुमराह कर देना कोई इनसे सीखे पत्रकारों के प्रति बिन्दकी कस्बा इंचार्ज का रवैय्या ठीक नहीं है ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi