न्यूज़ समय तक
बिना DL और परमिट के फर्राटा भर रहे 40 ई रिक्शा चालकों का काटा गया चालान
अंबेडकरनगर
अकबरपुर नगर में बिना परमिट के सड़को पर दौड़ रही ई रिक्सा चालको पर ट्रैफ़िक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 40 ई रिक्शा चालकों का चालान काटा है। इनसे करीब 60 हजार का जुर्माना वसूला गया है। पुलिस की कार्रवाई से रिक्शा चालको में हड़कम्प मच गया।अकबरपुर में सैकड़ों ई रिक्शा वाहन है, जो इधर से उधर दौड़ते रहते है और जगह-जगह जाम की समस्या बनते है। इसके अलावा दर्जनों सड़क पर ऐसे भी ई रिक्शा घूमते है, जिनके पास न तो कोई परमिट है और न ही लाइसेंस। बिना परमिट एवं कागजात के चल रही ई रिक्शा चालको पर ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चालान काटकर जुर्माना वसूला।यातायात प्रभारी शिवदीपक सिंह ने बताया कि बिना परमिट के चल रही 30 ई रिक्शा और बिना डीएल के चला रहे 10 ई रिक्शा चालको का चालान कटा है। उन्होंने बताया कि इनसे करीब 60 हजार रुपया नगद चलान जमा हुआ है ।
