न्यूज़ समय तक बिना नियम कानून के चल रहे हैं शंकरगढ़ से सटे मध्य प्रदेश क्षेत्र में क्रेशर प्लांट खनन विभाग जानकर भी अनजान एनजीटी के नियम का नहीं हो रहा पालन शंकरगढ़ क्षेत्र से सटे मध्य प्रदेश के एक बड़े खनन माफिया के क्रेशर से बिना रवन्ना के ओवरलोड गाड़ियां निकल रही बांदा चित्रकूट प्रयागराज मार्ग पर *सूत्र*प्रयागराज और रीवा जिले में बैठे खनन अधिकारी के संरक्षण में शंकरगढ़ क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं कई अवैध क्रेशर प्लांट, जहां हो रहा नियम कानून से खिलवाड़मध्य प्रदेश के एक बड़े क्रेशर माफिया को प्रयागराज जनपद में बैठे खनन इंस्पेक्टर का मिल रहा है संरक्षण,मध्य प्रदेश में संचालित क्रेशर प्लांट की गाड़ियां शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के टकटई के पास एनएच 35 पर आ रही ओवरलोड गाड़ियां क्षेत्र के लोगों में बनी चर्चाओं का विषय हैजल्द ही इन बिना नियम कानून के संचालित हो रहे हैं अवैध क्रशर प्लांट और मालिकों के खिलाफ चलेगा अभियान प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारियों को दिखाया जाएगा आईनाखनन विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में फल फूल रहे हैं अवैध क्रशर प्लांट और उनके मलिक जगह कहीं और खनन और कहीं करवा रहे हैं यह क्रेशर मालिक एनजीटी के नियम की उड़ा रहे धज्जियां रवन्न्ना का भी चोरी कर रहे हैं क्रेशर प्लांट मलिकलवलेश द्विवेदी