न्यूज़ समय तक कानपुर बिधनू में दबंगों ने खुलेआम दिन दहाड़े अधिवक्ता पर दाग दिए कई राउंड फायरिंग हत्या करने की कोशिश* संवाददाता शुभम सिंह चंदेल योगी राज में कानपुर में दबंगों के हौसले बुलंद खुले आम दिन दहाड़े कई राउंड फायरिंग कर हत्या करने का प्रयास मामला थाना बिधनू के जांमू रोड़ जहानपुर मोड़का जहां हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने खुलेआम हत्या करने की कोशिश की जांमू रोड़ जहानपुर मोड़ पर अधिवक्ता विशाल कुमार वर्मा और राजस्व के कई अधिकारी मौजूद थे व ग्राम जांमू के प्रधान जनार्दन सिंह व मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह चंदेल और कई लोग और कई लेखपाल और तहसीलदार जमीन की नुमाइश कर रहे थे तभी अचानक दबंग हिस्ट्रीशीटर बदमाश १. अनुराग सिंह २.महेन्द्र सिंह.लालू सिंह (महेंद्र का भाई) और दो अज्ञात देसी असलाहों के साथ दो पहिया वाहन से वहां पर आए और गाली गलौज करते हुए अधिवक्ता विशाल वर्मा पर देसी असलहे कट्टों से फायरिंग करना सुरु कर दिया जिसमे एक दबंग महेंद्र सिंह गली दे कर बोल रहा की अनुराग विशाल आज जाना चाहिए छाती पर गोली नही मरूंगा प्राइवेट पार्ट में गोली मरूंगा गोली बारी से माहोल खराब देखते हुए सभी लोग अपनी जान बचाते हुए वहा खड़ी गाड़ियों में बैठ कर जान बचाई तभी दबंग वहां से फायरिंग करते हुए भाग निकले हत्या करने के प्रयास से आए दबंगों की कोशिश नाकाम हुई सभी दबंग ग्राम जांमू के बताएं जा रहे हैं इनके खिलाफ़ बिधनू थाने में और कई अन्य थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है ये दबंग पहले भी कई बार अधिवक्ता की कार का पीछा किया है और कई बार फोन में जान से मारने की धमकी भी दी जिसकी सूचना बिधनू पुलिस को दी गई है फिर भी बिधनु पुलिस इन दबंगों पर मेहरबान थी ऐसे ही किसी बडी घटना का सयाद इतजार कर रही थीं अब देखना है कि बिधनू पुलिस ऐसे अपराधियों पर क्या कार्यवाही करती है मौके पर सूचना के बाद बिधनू पुलिस मौजूद जांच में लगी…