ब्यूरो चीफ प्रभाकर अवस्थी न्यूज़ समय तक समाचार सेवा
थाना बिठूर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर
कानपुर-पहले दोस्ती करना और उसके बाद दोस्त को विश्वास में लेकर उसकी बैंक डिटेल ले लेना डिटेल और ओटीपी मिलने के बाद उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर देना फिर एटीएम कार्ड, पासवर्ड के साथ ही कीमती सामान पर हाथ साफ कर देना कुछ इसी अंदाज में वारदात करने वाले शातिर युवक को थाना बिठूर पुलिस ने दबोच लिया
पकड़े गये अभियुक्त की पहचान मूलरूप से अमेठी के रहने वाले दिलीप कुमार के रूप में हुई वर्तमान में वह बिठूर क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था शातिर ने शिवली जनपद कानपुर देहात के रहने वाले सुनील कुमार से दोस्ती करके उसके साथ इसी अंदाज में वारदात की थाना बिठूर पुलिस ने अभियुक्त के पास से एटीएम, आधार व पैन कार्ड, पासबुक, दो मोबाइल, एक स्टिप आरएलएम दवा बरामद की है इस दवा का इस्तेमाल वह बेहोश करने के लिए करता था बेहोश होने के बाद सामान चोरी करके भाग निकलता था इसके पहले दिलीप ने शिवराजपुर में भी इसी अंदाज में वारदात की थी गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अंकुर चौधरी, राजकुमार, हे.का. श्याम सिंह व अश्वनी कुमार शामिल रहे