कलम एक स्वैच्छिक संस्था द्वारा बिठूर पत्थर घाट पर महिलाओं के गंगा स्नान के उपरांत वस्त्र परिवर्तन में दिक्कतों को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से चार अस्थाई वस्त्र परिवर्तन कक्ष का निर्माण कराया।यह कक्ष गंगा जी में जल अधिक होने पर खोलकर बाहर रखे जा सकेंगे। इनका लोकार्पण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बिठूर शाखा की प्रबंधक श्रीमती वैष्णवी जी के द्वारा किया गया। लोकार्पण में समिति की उपाध्यक्ष डॉ सारिका त्रिवेदी सचिव डा विपिन शुक्ला घाट पुरोहित पंडित काली चरण दीक्षित कानपुर एनजीओ एसोशिएशन से राहुल गुप्ता जी उपस्थित रहे। वैष्णवी जी ने कहा कि इनकी उपयोगिता को देखते हुए इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा महिला वस्त्र परिवर्तन कक्ष बनवाने का प्रयास रहेगा।
न्यूज़ समय तक कानपुर बिठूर पत्थर घाट में महिला वस्त्र परिवर्तन कक्ष का लोकार्पण कलम एक स्वैच्छिक संस्था द्वारा बिठूर पत्थर घाट पर महिलाओं के गंगा स्नान के उपरांत वस्त्र परिवर्तन में दिक्कतों को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से चार अस्थाई वस्त्र परिवर्तन कक्ष का निर्माण कराया।यह कक्ष गंगा जी में जल अधिक होने पर खोलकर बाहर रखे जा सकेंगे। इनका लोकार्पण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बिठूर शाखा की प्रबंधक श्रीमती वैष्णवी जी के द्वारा किया गया। लोकार्पण में समिति की उपाध्यक्ष डॉ सारिका त्रिवेदी सचिव डा विपिन शुक्ला घाट पुरोहित पंडित काली चरण दीक्षित कानपुर एनजीओ एसोशिएशन से राहुल गुप्ता जी उपस्थित रहे। वैष्णवी जी ने कहा कि इनकी उपयोगिता को देखते हुए इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा महिला वस्त्र परिवर्तन कक्ष बनवाने का प्रयास रहेगा।