फतेहपुर //न्यूज़ समय तक
फतेहपुर असोथर कस्बे में विद्युत विभाग की लापरवाही फिर आई सामने विद्युत तार नीचे होने के चलते असोथर कस्बा में एक बस चालक आया चपेट में।करंट से कस्बा निवासी नरेंद्र सिंह के पुत्र राजू की दर्दनाक मौत।रात में खड़ी करने के दौरान तारों की चपेट में आई बस।मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद शव को अंत परीक्षा के लिए भेजा।