ब्रेकिंग न्यूज़ न्यूज़ समय तक
जीर्ण शीर्ण बर्षो से फतेहपुर पड़े पुराने बिजली के तार के टूट कर गिर जाने से बेशकीमती भैस की गई जान मामला हरसिंहपुर ग्राम का है बीती रात लगभग 2 35 में अचानक तारो में हुई स्पार्क साथ ही 440 वोल्ट की फेस व अर्थिंग की तार टूट कर भैस के ऊपर गिरी बिजली की चपेट में आकर भैस मर गयी**पीड़ित विजय बहादुर ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना देने के वावजूद मौके पर अभी तक कोई अधिकारी नही आया*