शुक्रवार, सितम्बर 22, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमझांसीबालू माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई

बालू माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई

न्यूज समय तक

लोकेशन- झांसी

रिपोर्टर -विनोद सोनीदिनाँक -03/06/23

स्लग – झांसी में बालू माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई

एंकर – झांसी में अवैध खनन पर जबरदस्त कार्रवाई जिला प्रशासन ने शमशेरपुरा बालू घाट पर बड़ी कार्यवाही करते हुए, 21 डंपर, चार एलएनटी, 11 पनडुब्बी को सीज कर मुकदमा दर्ज कर लिया है, शमशेरपुरा बालू घाट पर बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था,जिसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है, बता दें कि बेतवा नदी के किनारे गलत तरीके से बालू माफिया बालू का खनन कर रहे थे, दर्जनों मशीनें लगाकर बेतवा नदी की कोख बर्बाद की जा रही थी। जिलाधिकारी झांसी रविंद्र कुमार के आदेश पर एसडीएम टहरौली और एसडीएम गरौठा की टीम ने शमशेरपुरा और एरच घाट के आसपास अवैध खनन पर करारी चोट कर दी है, दोनों स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 22 डंपर पकड़े गए हैं चार एलएनटी और 11 लिफ्टर बरामद किए गए हैं सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि शमशेरपुरा बालू घाट का पट्टा झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निरस्त कर दिया है, इसके बाद भी खनन माफियाओं की हिमाकत तो देखिए वह धड़ल्ले से अवैध खनन करने में लगे हुए हैं, ना तो है ना जिला प्रशासन का भय था , और ना ही प्रदेश के मुख्यमंत्री का, शमशेरपुरा में नियमों को ताक पर रखकर प्रतिबंधित एलएनटी मशीन लिफ्टर, पनडुब्बी से अवैध खनन किया जा रहा था.

वाइट -रविंद्र कुमार जिलाधिकारी

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments