न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात बालिकाओं ने किया ज्ञान विज्ञान के समागम का आगाज।अमरौधा। 25 जनवरी। टाइटन कम्पनी लिमिटेड के सहयोग से इम्पैक्ट, गुरूग्राम, हरियाणा के तत्वावधान में संवाद सामाजिक संस्थान, लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा दिनाँक 25 जनवरी 2025 को जनपद कानपुर देहात के अमरौधा विकास खण्ड के अन्तर्गत नगर पंचायत मूसानगर में गणित व विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम आगाज का आयोजन किया गया। जिसमें संवाद सामाजिक संस्थान द्वारा संचालित 41 ग्राम पंचायतों के शिक्षण केन्द्रों की बालिकाओं ने गणित व विज्ञान के माॅडल के साथ सांस्कृतिक नृत्य व संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किये।बता दें कि संवाद सामाजिक संस्थान एक स्वैच्छिक संगठन है जो कि इम्पैक्ट और टाइटन के सहयोग से बालिका शिक्षा परियोजना के अन्तर्गत क्षेत्र में 41 शिक्षण केन्द्रों का संचालन कर रहा है। जिसमें 06 से 14 वर्ष तक की कुल 1255 बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाती है। इस कार्यक्रम में उन सभी केन्द्रों के बच्चों ने महीनों से प्रयास करके अपने माॅडल तैयार किये थे जिन्हें कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों ने यह बताने का प्रयास किया कि गणित व विज्ञान के कठिन से कठिन आयामों को कितनी असानी से सुलझाया जा सकता है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू प्रजापति माननीया सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश व विशिष्ट अतिथि श्री जी0 श्रीनिवासन सदस्य कार्यकारिणी, इम्पैक्ट व श्रीमती प्रीती मुंजाल कार्यकारी निदेशक इम्पैक्ट के द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर नगर पंचायत मूसानगर की अध्यक्ष श्रीमती पूजा निषाद, थानाध्यक्ष मूसानगर श्री शिवनारायण सिंह ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बोलते हुए संवाद के सचिव श्री अतुल तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम इस बात का आगाज है कि हमारी बेटियाँ भी ज्ञान विज्ञान में नाम रौशन कर सकती हैं अगर बेटियों का भी मैके मिलें तो वह भी हर क्षेत्र में कामयाब होने के साथ बराबर की हिस्सेदारी रख सकती हैं। इसी के साथ श्री तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से बालिका शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया। क्योंकि किसी भी बच्चे की पहली शिक्षक उसकी माँ होती है इसलिए बालिकाओं का शिक्षित होना अति आवश्यक है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से इम्पैक्ट के प्रोग्राम मैनेजर श्री रविप्रकाश, सहायक प्रोग्राम मैनेजर फरहान व सुरेन्द्र मिश्रा एवं संवाद सामाजिक संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर आलोक मिश्रा, परियोजना समन्वयक मो0 जमाल खान, सुपरवाइजर अंजुली देवी, श्रीमती प्रीती व सूरज के साथ सभी शिक्षण केन्द्रों की अध्यापिकायें, बालिकायें व उनके अभिभावक मौजूद रहे।
