न्यूज़ समय तक कानपुर बाइक सवार प्रबंधक को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, मौत कानपुर बिधनू सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार प्रबंधक को पीछे से कुचलकर मौके से भाग निकला | जिससे बाइक सवार प्रबंधक की मौत हो गई |सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी जानकारी के अनुसार बिधनू थाना के रौतारा गांव में स्तिथ ए डी एस स्कूल के प्रबंधक अजय साहू अपने स्कूल से रविवार को अपने घर कानपुर जूही सफेद कालोनी बाइक से लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार डंपर ने बिंगवा के सामने पीछे से बाइक को रौदते हुए सर से चढ़ाकर चालक मौके से डम्फर लेकर भाग निकला | जिससे अजय साहू की मौत हो गई स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर शव को को मर्चरी हाउस भिजवाया |