न्यूज समय तक
न्यूज समय तक बिल्हौर ब्यूरो शिवाजी पांडेय
चौबेपुर थाना क्षेत्र के हुल्कापुर नहर पर गांव गोपालपुर के सामने रिंग रोड हाइवे पर बाइक सवार के डंफर ने जोर दार टक्कर मारी जिससे बाइक सवार की मौत हो गई दो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया बाइक सवार सब्जी लेने जा रहे थे परिजनों ने किया ओर डंफर में तोड़ फोड़ की परिजनों ने शव को रोड पर रखकर रोड जाम किया और मुआवजे की मांग की चौबेपुर पुलिस आक्रोशित ग्रामीडों को शांत कराने की कोशिश करते नजर आई गोपालपुर गाँव निवाशी 25 वर्षीय जयप्रकाश व दो अन्य साथी के साथ सब्जी लेने जा रहा था तभी जोर दार स्पीड में डंफर ने बाइक में जोर दार टक्कर मार दी बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य साथी घायल हो गए वही पश्चिमी पुलिस आयुक्त विजय द्विवेदी घटना स्थल पर पहुंचे वही परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया वही उन्होंने बताया कि डंफर को कब्जे में ले लिया गया है डंफर चालक की तलाश की जा रही है ।