न्यूज़ समय तक कानपुर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: 10 से 16 दिसंबर तक* मानवाधिकार सप्ताह मनाएगा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच10 दिसंबर। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा ने मानवता और लोकतांत्रिक मूल्यों को गहरा आघात पहुँचाया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कानपुर प्रांत (एमआरएम) ने इन घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए न्याय की मांग की और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए अभियान शुरू किया है। मंच ने स्पष्ट किया कि अब किसी भी प्रकार के अन्याय के खिलाफ चुप्पी नहीं साधी जाएगी।बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले चिंताजनक*बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार अत्याचार, मंदिरों का विध्वंस, महिलाओं के खिलाफ हिंसा और सामाजिक असहिष्णुता की घटनाएं हो रही हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कानपुर प्रांत के संयोजक अशफ़ाक सिद्दीकी ने इसे “मानवता के खिलाफ अपराध” करार दिया। उन्होंने कहा, “यह केवल धार्मिक मुद्दा नहीं है, यह मानवाधिकारों और मानवीय मूल्यों की रक्षा का मामला है। भारत को बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाना होगा।”*भारत सरकार से प्रमुख मांगें*1. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा: भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालकर मंदिरों और अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले रुकवाए।2. अंतरराष्ट्रीय जागरूकता: बांग्लादेश में हो रहे मानवाधिकार हनन को वैश्विक मंचों पर उठाया जाए। 3. पीड़ितों के लिए राहत कार्य: बांग्लादेश में प्रभावित हिंदू परिवारों को मानवीय सहायता प्रदान की जाए।भवदीय अशफ़ाक सिद्दीकी प्रांत संयोजक कानपुर प्रांत 8299438760
