श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर जिले के टेक्सारी बुजुर्ग गांव के रहने वाले राम विशाल ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने अपने बेटे बलराम की शादी कुछ दिनों पूर्व बरखा नाम की महिला से की थी जिसका पहले से एक पुत्र था और शादी के बाद से ही उसका चाल चलन ठीक नहीं था इस संबंध में मेरे लड़के ने कहा तो बहू नाराज हो गई और गाली गलौज कर फर्जी मुकदमे फसाने की धमकी देने लगी आपको बता दें पीड़ित ने बताया कुछ दिन पूर्व बहू बरखा बिना बताए कहीं चली गई लेकिन कुछ उसका आता पता नहीं चल रहा है राम विशाल ने बताया कि मेरी बहू बरखा मेरे पुत्र के साथ शादी करने से पहले भी कई शादियां कर चुकी है यह एक प्रकार से धोखेबाज किस्म की महिला है इस पर मुकदमा दर्ज किया जाए पीड़ित ने डीएम से मांग की है।