बुधवार, अक्टूबर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशबहराइच- विधायक नानपारा के नेतृत्व में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम सम्पन्न

बहराइच- विधायक नानपारा के नेतृत्व में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम सम्पन्न

न्यूज़ समय तक

बहराइच- विधायक नानपारा के नेतृत्व में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम सम्पन्न

।न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)15 सितम्बर 2023बहराइच- ‘मेरी माटी मेरा देश’ के अभियान में आज नगर नानपारा में अपना दल (एस) के नानपारा विधायक राम निवास वर्मा के नेतृत्व में भाजपा नगर इकाई के साथ शुरू किया गया।इस अभियान की घोषणा पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान की थी. 30 जुलाई को प्रसारित हुए मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि इस अभियान के दौरान वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. बता दें कि इस साल 15 अगस्त को देश की आजादी के 77 साल पूरे हो जाएंगे. इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पिछले साल केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ चलाया था. जिसमें देशभर में हर घर की छत पर तिरंगा नजर आया था.आज हुए कार्यक्रम में अपना दल के विधायक श्री वर्मा के नेतृत्व में बीजेपी के नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने सरस्वती विद्या मंदिर से की जो बाज़ारो में हर दुकान और हर घर से कलश में चावल लिया जा रहा था। इस अवसर पर पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृपाराम वर्मा, अशोक जायसवाल, गोपाल चौरसिया,आनंद रस्तोगी, विपिन सिंह, तीरथ राम साहू, सचिन गुप्ता, अतुल जायसवाल, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रोहित चौरसिया, चमन चौरसिया, मीडिया प्रभारी पुनीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments