ब्रेकिंग न्यूज़ शिवराजपुर
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंवरपुर ग्राम थाना शिवराजपुर प्रार्थी कौशल अपनी ससुराल बिल्हौर बिरयानी गया था थाना बिल्हौर पत्नी को साथ में लेकर गया था दिनांक 16को 2021 को प्रार्थी जैसे अपने ससुराल पहुंचा ससुराल पक्ष के लोगों ने जान से मारने का प्रयास किया एवं लाठी-डंडों से उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और ससुर राकेश ने भद्दी भद्दी गालियां दी सास शिव कली साला राहुल व अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रार्थी को बुरी तरह से मारा और उसकी मोटरसाइकिल अपने कब्जे में कर ली प्रार्थी द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल मेरी थी अभी दिसंबर माह तक की किस्त मैंने अदा की लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा मोटरसाइकिल मेरी है जो मैंने दहेज में दी थी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 78,f r . 21 03 प्लैटिना और उसका मोबाइल उससे छीन लिया गया जेब में पड़े ₹10000 एक सोने की अंगूठी एवं चैन उससे छीन ली और उसको मार कर घर से भगा दिया गया