बिग ब्रेकिंग उत्तरप्रदेश सरकार की फ्री बस सेवा फेलसैकड़ो महिलाओ को नहीं मिल पायी फ्री सेवा का लुफ्त भाई को रखी बांधने के उपलक्ष्य मे फ्री बस सेवा की घोषणा उत्तरप्रदेश सरकार ने किया था.।माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश की माताओं बहनों को रक्षाबंधन के त्योहार पर फ्री बस सेवा की सौगात को कमिश्नर के एक आदेश ने निष्क्रिय कर दिया, विभागीय सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ कि रावतपुर से बिल्हौर रुट की पहले 19 सिटी बसें चलती थी जिनमे से 11 सिटी बसों को कमिश्नर महोदय ने ठीक त्योहार के पहले बन्द करवा दिया, ठीक त्योहार के पहले बसें बन्द हो जाने से इसका सीधा फायदा प्राइवेट वाहन चालकों/मलिकों को पहुंचा। प्राइवेट वाहन मालिकों ने इस बस बंदी आदेश का भरपूर लाभ भी उठाया, जनता से तिगुने चौगुने पैसे गंतव्य तक पहुचाने के वसूले गए, प्राइवेट वाहनों में सवारियों को भेड़ बकरियों की तरह ठूस ठूस कर बैठाया गया, जिस कारण त्योहार पर महिलाओं बच्चों को फ्री तो छोड़ो तीनगुना चारगुना पैसा देने के बावजूद अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी प्रदेश की जनता की सुविधा और भलाई के लिए जितने भी फैसले लेते हैं कुछ अधिकारी अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए जनता से जुड़े फैसलों को अपनी मनमानी पर लागू करते हैं, जिससे सरकार की बहुत फजीहत होती हैं। सरकार को इस प्रकरण की जांच अवश्य करवानी चाहिए।