शनिवार, सितम्बर 14, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशबस सेवा फेल सैकड़ो महिलाओ को नहीं मिल पायी फ्री सेवा

बस सेवा फेल सैकड़ो महिलाओ को नहीं मिल पायी फ्री सेवा

बिग ब्रेकिंग उत्तरप्रदेश सरकार की फ्री बस सेवा फेलसैकड़ो महिलाओ को नहीं मिल पायी फ्री सेवा का लुफ्त भाई को रखी बांधने के उपलक्ष्य मे फ्री बस सेवा की घोषणा उत्तरप्रदेश सरकार ने किया था.।माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश की माताओं बहनों को रक्षाबंधन के त्योहार पर फ्री बस सेवा की सौगात को कमिश्नर के एक आदेश ने निष्क्रिय कर दिया, विभागीय सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ कि रावतपुर से बिल्हौर रुट की पहले 19 सिटी बसें चलती थी जिनमे से 11 सिटी बसों को कमिश्नर महोदय ने ठीक त्योहार के पहले बन्द करवा दिया, ठीक त्योहार के पहले बसें बन्द हो जाने से इसका सीधा फायदा प्राइवेट वाहन चालकों/मलिकों को पहुंचा। प्राइवेट वाहन मालिकों ने इस बस बंदी आदेश का भरपूर लाभ भी उठाया, जनता से तिगुने चौगुने पैसे गंतव्य तक पहुचाने के वसूले गए, प्राइवेट वाहनों में सवारियों को भेड़ बकरियों की तरह ठूस ठूस कर बैठाया गया, जिस कारण त्योहार पर महिलाओं बच्चों को फ्री तो छोड़ो तीनगुना चारगुना पैसा देने के बावजूद अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी प्रदेश की जनता की सुविधा और भलाई के लिए जितने भी फैसले लेते हैं कुछ अधिकारी अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए जनता से जुड़े फैसलों को अपनी मनमानी पर लागू करते हैं, जिससे सरकार की बहुत फजीहत होती हैं। सरकार को इस प्रकरण की जांच अवश्य करवानी चाहिए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi