न्यूज़ समय तक हमीरपुर श्रद्धालुओं से भरी बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल आज 29 3 2025 को लगभग दोपहर 12:00 बजे श्रद्धालुओं से भरी बस ने रहु निया धर्मशाला के पास उरई हमीरपुर रोड पर शहर के बीचो-बीच बाइक सवार व्यक्ति हमीरपुर निवासी जिसका नाम कल्लन पिता का नाम बाबू निवासी पुराना जमुना घाट हमीरपुर जिसकी बाइक नंबर up 91 R3709 है जो अपने घर से किसी कार्य बस जा रहा था श्रद्धालुओं से भरी बस जो की चित्रकूट से दर्शन करके वापस औरईया लौट रही थी जिसका नंबर up 15 AT 3968 है ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार व्यक्ति के सर पर गंभीर चोट आई वह बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई पुलिस विभाग को सूचना मिलते ही मुस्ते दी दिखाते हुए तुरंत मोके के पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा गया जिसका उपचार चल रहा है बस को पुलिस बैक कराकर थाने ले गई मौके पर पुलिस बल के साथ यातायात थाना अधिकारी भी थे वह थाने की पुलिस बल व अधिकारी मौजूद रहे



