न्यूज समय तक
अकबरपुर पुलिस ने बस चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की हुई बस संख्या यूपी 7 7 T-0155, एक तमंचा देसी 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 315 बोर किया है बरामद।
कानपुर देहात …अपराध नियंत्रण की दिशा में कानपुर देहात पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली सफलता के क्रम में थाना अकबरपुर पुलिस ने एक प्राइवेट बस की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया….. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक बस UP77T0155 सम्बन्धित मु0अ0स0 160/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना अकबरपुर व 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है…. बताते चलें कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये आज शुक्रवार को चौकी प्रभारी जैनपुर संजीव कुमार ने अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से लालपुर से थोड़ा पहले ईट भट्टे के सामने रोड के किनारे थाना क्षेत्र अकबरपुर से अभियुक्त विकास कुमार पुत्र प्रभूदयाल संखवार निवासी ग्राम मुतहरापुर थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात, हाल पता ग्राम कुतुबुद्दीनपुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर को एक अदद बस UP 77T0155 सम्बन्धित मु0अ0स0 160/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना अकबरपुर का0दे0 तथा एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया… पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अकबरपुर पर मु0अ0सं0 161/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात राजेश पांडे ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर बताया है कि दिनांक 28.04.2023 की सुबह 03.00 बजे नबीपुर में हाइवे किनारे यह बस चाभी लगी हुई खड़ी थी। तभी मैं यह बस वहाँ से चोरी कर ले आया था मै इसे ठिकाने लगाने की इंतजाम में लगा था, कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया । अपनी सुरक्षा के लिये यह तमंचा रखना स्वीकार किया हैउपरोक्त आरोपी की गिरफ्तारी करने मेंउ0नि0 संजीव कुमार चौकी प्रभारी जैनपुर, का0 1192 सोनू कुमार, का0 375 ज्ञानेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा….
