न्यूज़ समय तक बलरामपुर सादुल्लानगर से बलरामपुर के लिए वर्तमान में उत्तर-प्रदेश राज्य सड़क परिवाहन निगम रोडवेज की सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी इस क्षेत्र वासियों को बलरामपुर जाने के लिए निजी बसों एवं अन्य परिवाहन साधनो पर जाना पड़ता था इस समस्या के समाधान के लिए भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री सुमित सिंह ने विदेश राज्यमंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह राजा भैया को पत्र लिखकर सादुल्ला नगर रेहला होते हुए उतरौला सादुल्ला नगर से सुबह 7:30 रवाना होगी जो रेहरा बाजार 8:30 बजे बलरामपुर 10:00 बजे पहुंचेंगी वापसी बलरामपुर से सुबह 10:30 बजे चलेगी जो उतरौला 11:45 बजे पहुंचेंगी उतरौला में 30 मिनट के बाद फिर बलरामपुर के लिए रवाना होगी सादुल्ला नगर से 1:15 बजे रेहरा बाजार 1:40 बजे उतरौला 2:15 बजे बलरामपुर 3:30 बजे पहुंचेगी इसी तरह बलरामपुर से वापसी शाम 4:00 बजे उतरौला 5:30 बजे रेहरा बाजार 6:30 बजे सादुल्ला नगर 7:00 बजे पहुंचेगी