बलरामपुर-डीएम के आदेश पर महिला अस्पताल में तैनात चार लापरवाह स्टाफ नर्सों का तत्काल प्रभाव से किया गया स्थानान्तरण
डीएम अरविन्द सिंह के आदेश पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिला महिला अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण स्थल पर तैनात चार स्टाफ नर्सों का तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरण कर दिया है।
बताते चलें कि महिला अस्तपताल में नवजात की मौत, नर्स और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप प्रकरण तथा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीएम अरविन्द सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय जांच समिति गठित कर गोपनीय जांच कराई। इसी प्रकरण में शिथिल पर्यवेक्षण एवं लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी द्वारा तत्कालीन सीएमएस महिला चिकित्सालय के विरूद्ध शासन को लिखे पत्र पर शासन द्वारा सीएमएस को हटा दिया गया था। सीएमओ की अध्यक्षता में गठित जांच समिति द्वारा गोपनीय जांच कर डीएम को रिपोर्ट दी गई जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि महिला अस्पताल में प्रसव ईकाई में तैनात चार स्टाफ नर्सों द्वारा संदिग्ध आचरण किया जा रहा है जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रहीं है तथा शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। लारपवाही एवं संदिग्ध आचरण बरतने के कारण डीएम के आदेश पर स्टाफ नर्स इला शुक्ला को जिला महिला अस्पताल से तत्काल प्रभाव से जिला महिला अस्पताल में तैनाती दी गई है।
जिलाधिकारी सिंह ने बताया कि जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, यह सुनिश्चित करने के लिए लापरवाह, भ्रष्टाचार में लिप्त तथा अनुशासनहीनता करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
दिलीप तिवारी सादुल्लानगर की रिपोर्ट *
बलरामपुर-डीएम के आदेश पर महिला अस्पताल में तैनात चार लापरवाह स्टाफ नर्सों का तत्काल प्रभाव से किया गया स्थानान्तरण
RELATED ARTICLES