बुधवार, अक्टूबर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरबलरामपुर। जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सघन मिशनइंद्रधनुष 5.0 अभियान के...

बलरामपुर। जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सघन मिशनइंद्रधनुष 5.0 अभियान के द्वितीय बी चरण की शुरुआत की गई

न्यूज़ बलरामपुर नगरपालिका
ब्यूरो चीफ अजीत पांडे की रिपोर्ट

बलरामपुर। जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सघन मिशन
इंद्रधनुष 5.0 अभियान के द्वितीय बी चरण की शुरुआत की गई।सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ” धीरू ” के द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलवा बलरामपुर नगर परिसर में फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक जिनके बच्चे 0 से 5 वर्ष आयु के हैं वह अपने बच्चों का 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराएं । यह टीकाकरण समस्त स्वास्थ्य केंद्रो व टीकाकरण सत्रों पर निशुल्क किया जाएगा , उन्होंने गर्भवती महिलाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी अपना टीकाकरण अवश्य कराये। इस अवसर पर जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि जनपद में आज से सघन मिशन इंद्रधनुष – 5.0 अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई है।यह अभियान तीन चरणों में पूरा होगा, जिसके प्रथम चरण की शुरुआत 7 अगस्त से किया गया था जो 12 अगस्त तक की गई थी, इसी प्रकार से आज दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक चलाया जायेगा, इसका तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा जिसमें किसी भी कारण से नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चे और गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण अभियान भी जारी रहेगा।उद्घाटन के शुभारंभ अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीनाक्षी चौधरी,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्र,डीएमसी शिखा श्रीवास्तव,वीसीसीएम श्याम मिश्र,समीर सिद्दीकी,विनय शुक्लाआदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments