शनिवार, सितम्बर 14, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurबर्रा में तैयार हो रहे थे केंट के नकली आरओ, पुलिस ने...

बर्रा में तैयार हो रहे थे केंट के नकली आरओ, पुलिस ने दो अभियुक्तों को दबोचा

न्यूज़ समय तक

कानपुरबर्रा में तैयार हो रहे थे केंट के नकली आरओ, पुलिस ने दो अभियुक्तों को दबोचा_ अभियुक्तों पर कॉपीराइट अधिनियम और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज_ अभियुक्तों के पास से काफी संख्या में केंट आरओ के नकली पार्ट्स बरामद कानपुर-थाना बर्रा पुलिस ने केंट के नकली आरओ बनाने के धंधे का भंडा-फोड़ कर दिया पुलिस द्वारा पकडे गए दो अभियुक्तों के पास से काफी मात्रा में नकली आरओ पार्ट्स बरामद हुए हैं__मामले में शनिवार को विशाल मंडल निवासी अनाथ बाबु बाजार थाना बरतल्ला जिला कोतकता की तहरीर पर वावत कम्पनी केन्ट आरओ का कापी-राइट एक्ट का उलंघन करते हुए बिना बारकोड के तथा बिना कम्पनी के आथराईज के असली कम्पनी के बार कोड के बाजार से प्रिन्टेड नकल फर्जी बारकोड व बिना बारकोड के आर.पी. वाटर की बिक्री करने का मुकदमा कराया था पुलिस ने जांच करते हुए दो अभियुक्तों को पकड़ा है पकड़े गए अभियुक्तओ की पहचान माँ शारदा इलेक्ट्रिक्स एंड इलेक्ट्रानिक्स के मालिक राजकुमार और आर. पी. वाटर सौल्युशन के मालिक यशवंत सिंह निवासी विश्व बैंक बर्रा के रूप में हुई इनके पास से केन्ट आर.ओ. मेमब्रेन, कारबन फिल्टर, इन्लेन्ड सेडिमेन्ट फिल्टर आदि काफी संख्या में बरामद किया गया

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi