*कानपुर नगर न्यूज़ समय तक रिपोर्टर अंशु वर्मा कानपुर नगर बढ़ती सड़क दुघर्टनाओ को लेकर बिठूर पुलिस ने चलाया अभियान बिठूर थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा के नेतृत्व में चलाया गया अभियान क्षमता से अधिक सवारियां ढो रहें ई रिक्शा व ऑटो रिक्शा पर बड़ी कार्रवाई पुलिस क्षमता से अधिक सवारियां ढो रहें 32 वाहनों का किया चालान मंधना चौराहे पर सवारियां भर रहे ई रिक्शा व ऑटो चालकों को चेतावनी देते हुवे समझाया क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं,अपनी और सवारियों के जीवन को खतरे में न डालें