सोमवार, दिसम्बर 2, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurबच्चों को नशे के रोग से बचाकर ही बनेगा विकसित कानपुर

बच्चों को नशे के रोग से बचाकर ही बनेगा विकसित कानपुर

न्यूज़ समय तक 14 नवंबर को एंटी टोबैको स्कूल कैंपेन के तहत आरजी एकेडमी में होगा चाईल्ड फेस्टि… ज्योति बाबा बच्चों को नशे के रोग से बचाकर ही बनेगा विकसित कानपुर…ज्योति बाबा आरजी एकेडमी के डायरेक्टर विजय चौरसिया ने ज्योति बाबा को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया नशा मुक्ति बचपन स्वस्थ भारत की पहचान… ज्योति बाबा कानपुर। लोग अपने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह तब दे सकते हैं जब वह बच्चों के सामने नशा करना छोडे, नशा करना बहुत बुरी बात है और यह सेहत के लिए हानिकारक है यह बात नशा करने वाले भी जानते हैं लेकिन लत के कारण खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं लेकिन वह कभी नहीं चाहते कि उनके बच्चे भी यह गलत आदत के शिकार हो इसीलिए नशे से दूर रहने की सलाह देते हैं उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 14 नवंबर बाल दिवस पर आयोजित किए जाने वाले ज्योति बाबा का जॉय इन लाइफ प्रोग्राम के तहत आर जी अकैडमी रामादेवी में आयोजित तैयारी बैठक में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि योग ज्योति इंडिया का लक्ष्य है कि भारत के बचपन को नशा,प्रदूषण,कुपोषण, हिंसा, प्लास्टिक एवं बाल बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराना है इसी उद्देश्य के लिए स्कूली बच्चों को सर्वांगीण स्वास्थ्य का द्वार दिखाने के लिए ज्योति बाबा का जॉय इन लाइफ कार्यक्रम शुरू किया गया है । आर जी एकेडमी के डायरेक्टर विजय चौरसिया ने कहा कि बच्चों को हम नशे से दूर रख सकते हैं यदि उनको अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार दिए जाएं बच्चों पर नैतिक नियंत्रण रखा जाए धार्मिक शिक्षा नैतिक शिक्षा आदि का ज्ञान भी दिया जाए इसी उद्देश्य के लिए बच्चों के बीच 35 वर्षों से नशा मुक्त जीवन की राह दिखाने वाले एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी योग गुरू ज्योति बाबा के मार्गदर्शन में 14 नवंबर को जन जागरूकता का भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है। बैठक में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले योग गुरू ज्योति बाबा का अंग वस्त्र पहनकर स्वागत आरजी एकेडमी के डायरेक्टर विजय चौरसिया जी ने किया। बैठक में अन्य प्रमुख सर्वश्री नवीन गुप्ता, यशस्वी, वैष्णवी, गीता इत्यादि थी। प्रचार सचिव सोसाइटी योग ज्योति इंडिया

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi