न्यूज़ समय तक
कानपुर ब्रेकिंग:आज शाम 4:00 बजे काशीराम कॉलोनी मे समर पुत्र अरुण पार्क में खेल रहा था खेलते खेलते गुम हो गया था रतनपुर चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार पटेल और उनकी टीम क्षेत्र के चारों तरफ तलाश को निकल गईऔर जगह-जगह जानकारी की और क्षेत्र में अलाउंस किया और मेहनत रंग लाई बच्चा को सकुशल बरामद किया और परिजनों को सुपुर्द किया गया परिजनों ने अपना बेटा पा कर पुलिस को धन्यवाद किया मामला रतनपुर चौकी पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है