बुधवार, अक्टूबर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमअनोखाबच्चों की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा ललही छठ का...

बच्चों की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा ललही छठ का व्रत किया विधिवत पूजा अर्चना

न्यूज़ समय तक
रिपोर्ट रमाकांत तिवारी
शंकरगढ़ प्रयागराज

बच्चों की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा ललही छठ का व्रत किया विधिवत पूजा अर्चना

हल षष्ठी को बलरामजी जयंती व ललही छठ के नाम से भी जाना जाता है

प्रयागराज। बलराम जयंती के अवसर पर हल षष्ठी ललही छठ की पूजा बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ महिलाओं ने अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए व्रत रख किया। गांव से लेकर नगर शहरों तक मंगलवार को हल छठ की पूजा करती महिलाएं देखी गई । हिनौती पांडे, बारा , लोहगरा, शिवराजपुर, बेनीपुर लखनपुर, गाढ़ा कटरा, शंकरगढ़ आदि बाजारों में और गांव-गांव में बड़ी धूमधाम से ललही छठ का पर्व मनाया गया।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी का जन्म हुआ था। हल षष्ठी के त्योहार पर महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए व्रत रख कर पूजन करती हैं। यह पर्व देश के उत्तरी ,पूर्वी भागों में विशेष रूप से मनाया जाता है। हल षष्ठी को बलरामजी जयंती और ललही छठ के नाम से भी जाना जाता है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments