मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमअपराधबच्चा खरीद फरोख्त सिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अख्तर को जमानत मुम्बई...

बच्चा खरीद फरोख्त सिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अख्तर को जमानत मुम्बई कोर्ट में अंतरिम जमानत अर्जी खारिज

न्यूज़ समय तक

बच्चा खरीद फरोख्त के मामले में नहीं मिली सिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अख्तर को जमानत ! मुम्बई कोर्ट में अंतरिम जमानत अर्जी खारिज!
ब्रेकिंग अपडेट-:
प्रतापगढ़ से बच्चा खरीद फरोख्त के मामले में मुंबई पुलिस ने चार लोगों को भेजा था जेल ! जिसमें प्रतापगढ़ की दो महिलाएं भी शामिल थीं ! सूत्रों के अनुसार तथा कथित डॉक्टर के चक्कर में फंस ही गई महिलाएं ! जिले के एक डॉक्टर द्वारा यह कहा जाता रहा कि मैं जैसा जैसा बोलूं तुम लोग वैसा वैसा करो मैं हूं तुम लोगों को कहीं कुछ नहीं होगा और अंत में खरीद-फरोख्त के मामले में दोनों महिलाओं को हवाई जहाज से मुंबई भी डॉक्टर द्वारा भेजा गया यहां तक कि अपना एक विश्वसनीय साथी भी पैरवी के लिए लगा दिया गया और वह साथी डॉक्टर को बचाने में हुए असफल ! डॉक्टर को खोजने मुम्बई पुलिस पहुंची थी प्रतापगढ़ लेकीन फ्राड डाक्टर तक नहीं पहुंच पाई पुलिस बैरंग वापस लौट गई थी ! आखिर पैरोकार भेजने से लेकर हवाई जहाज का खर्चा वहन करने वाले डॉक्टर को मुंबई पुलिस ने उसकी बहन समेत मुल्जिम बना ही दिया ! सारा करा कराया धरा रह गया ! हाला की विवेचना अभी जारी है ! आखिर क्या जरूरत थी इतना पैसा खर्च करने की डाक्टर को ! आखिर पान की गुमटी की तरह हॉस्पिटल चलाने का लाइसेंस बिना मानक के देता कौन है! जिले में जोरों से चल रहा भ्रूण परीक्षण का कार्य ! मानक के बिना दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटर एक्सरे सेंटर आखिर किसकी परमिशन से चल रहे हैं!कौन करेगा इस पर कार्यवाही और कौन है जिम्मेदार ! कब होगी इस पर कार्यवाही या जिम्मेदार अपना हित सुरक्षित करके आम जनमानस के भविष्य के साथ करवाते रहेंगे खिलवाड़ ! सूत्रों के अनुसार जिला अस्पताल में तैनात चौधरी बाबू है इन सब काले कारनामों का सरगना कई वर्षों से प्रतापगढ़ में जमा रखा है अपना पैर
अवध की दुनिया समाचार पत्र

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments