न्यूज समय तक
न्यूज़ समय तक बलरामपुर ब्यूरो चीफ अजीत पांडे की रिपोर्ट।
निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं प्रलोभन मुक्त रूप से संपन्न कराए जाने हेतु फ्लाइंग एवं स्टैटिक टीम का प्रशिक्षण संपन्न।
अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को गंभीरतापूर्वक निभाते हुए निष्पक्ष रुप से कराए चुनाव – डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी
दिनांक – 18 अप्रैल 2023डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में उड़नदस्ता टीम एवं स्टैटिक निगरानी टीम निगरानी टीम का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।प्रशिक्षण में मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार द्वारा विस्तार पूर्वक उड़नदस्ता टीम एवं फ्लाइंग स्क्वायड को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं प्रलोभन मुक्त रूप से संपन्न कराए जाने हेतु नगर पालिका बलरामपुर एवं उतरौला में 06 उड़नदस्ता टीम एवं नगर पंचायत,गैसड़ी, तुलसीपुर पचपेड़वा में 03 उड़नदस्ता टीम लगाई गई हैं। सभी टीम में 4 सदस्य होंगे जिसमें कि 02 मजिस्ट्रेट एवं दो पुलिसकर्मी होंगे। सभी टीमें आठ 08 घंटे के अंतराल पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगी।उन्होंने बताया कि नगर पालिका बलरामपुर में तीन चेकपोस्ट, उतरौला में 02 चेकपोस्ट एवं नगर पंचायत तुलसीपुर पचपेड़वा गैसड़ी में 01 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। सभी चेकपोस्ट पर स्टैटिक निगरानी टीम तैनात रहेगी।उड़नदस्ता टीम एवं स्टैटिक निगरानी टीम निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने वाले सभी सामग्री की जांच करेंगी। वाहनों का चेकिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि यदि किसी वाहन में 02 लाख रूपए से अधिक की राशि मिलती है एवं उसका कोई ब्यौरा नहीं मिलता है तो आयकर विभाग के माध्यम से वह राशि जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। सभी टीमें प्रतीक आवंटन के बाद सक्रिय हो जाएंगी।बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि निष्पक्ष एवं प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने में उड़नदस्ता टीम एवं स्टैटिक निगरानी टीम की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। नगर पालिका के अध्यक्ष के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा ब्यय सीमा 09 लाख रुपए एवं सदस्य के लिए 02 लाख रुपए एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष के लिए ब्यय सीमा 2.50 लाख रुपए एवं सदस्य पद के लिए 50 हजार रुपए तय की गई है। उड़नदस्ता टीम एवं स्टैटिक निगरानी टीम सभा एवं रैलियों पर नजर रखेंगे एवं ब्यय का आकलन करेंगे। गाड़ियों का मुस्तैदी से चेकिंग करते हुए चुनाव को प्रभावित करने वाले सामग्री आदि पर रोक लगाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी उड़नदस्ता टीम एवं स्टैटिक निगरानी टीम अपनी दायित्व एवं कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करेंगे। यदि कहीं ऐसा पाया जाता है कि कोई भी मजिस्ट्रेट ड्यूटी से नदारद है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार,अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।