कानपुर
न्यूज़ समय तक
फार्मेसीस्टो ने अपने अधिकारो के लिए सांसद सत्यदेव पचोरी को दिया ज्ञापन कानपुर में फार्मेसिस्टो ने अपने अधिकारों के लिए माननीय सांसद सत्यदेव पचौरी को मांग पत्र देकर ज्ञापन सौंपा मेडिकल विभाग में फार्मेसिस्टो की संस्था ऑल इंडिया फार्मेसिस्ट फाउंफेडेशन उत्तर प्रदेश लगातार उनके हित के लिए कार्य कर रही है जिसके चलते उनकी समस्याएं व मांग को लेकर सांसद सत्यदेव पचोरी को अपनी मांगों के साथ ज्ञापन सौंपकर उनके अधिकार की मांग की जिसमें उन्होंने सांसद सत्यदेव पचौरी के माध्यम से भारत सरकार संवर्ग की समस्याओं की ओर आकृष्टकराने को ज्ञापन सौंपा जिसमें निम्नलिखित मांगो के साथ मांग पत्र दिया गया (1) फार्मास्यूटिकल मिनिस्ट्री जो स्वर्गीय श्री अनंत कुमार जी ने सांसद में प्रस्तावित बताई थी उसे अस्तित्व में लाया जाए (2) डिप्लोमा फार्मेसी व डिग्री फार्मेसी में एडमिशन नीट या कोई भी अन्य केंद्रीय व राज्य स्तरीय परीक्षा के माध्यम से कराया जाए जिससे अवैध कालेजों पर रोक लग सके (3) फार्मेसी काउंसलिंग ऑफ इंडिया का पूर्णतया डिजिटिलाइजेशन क्योंकि पोर्टल पर भी आरटीएस सिस्टम आज लागू नहीं हो पाया तथा फार्मेसिस्ट का रजिस्ट्रेशन किसी अन्य राज्य में ट्रांसफर होने की प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन हो क्योंकि अभी 3 से 4 वर्ष लग जाते हैं (4) उत्तर प्रदेश में फार्मेसी काउंसलिंग ङिजिटिलाइजेशन वह तथा उसे पोर्टल से लिंक कराया जाए छोटे-छोटे कामों के लिए दूरदराज से आने वाले फार्मेसिस्टो को कई बार दौड़ना पड़ता है ऑफलाइन व्यवस्था पूरी तरह बंद है (5) फार्मेसी काउंसलिंग ऑफ इंडिया शाखा उत्तर प्रदेश का चुनाव अज्ञात कारणों से नहीं कराया जा रहा है जबकि पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आदेश भी दिया गया लेकिन चुनाव नहीं हुआ(6) एफडीए पोर्टल में पूर्व फार्मेसिस्ट को अपना निबंधन स्वयं देखने की सुविधा थी परंतु उसे हटा दिया गया जिसे जल्द से जल्द लागू कराया जाए (7) उपकेंद्रो जैसे फार्मेसिस्टो को प्राथमिकता दी जाए यह जानकारी ऑल इंडिया फार्मेसिस्ट प्रेडेशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अमित शुक्ला जी द्वारा दी गई