,36घण्टे बितने के बाद अभी तक ललौली पुलिस ने नहीं किया कोई खुलासा
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फ़तेहपुर -ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक कस्बे के रहने वाले शराफत खान पुत्र सगीर ख़ान खा व दानिश खा इनके पास ई रिक्शा है,जिसको ये दोनों वाहन स्वामी स्वय चलाते हैं। रोज की तरह शनिवार देर शाम शराफत खा व दानिश खा ने अपने घर के बाहर ई-रिक्शा खड़ी कर चार्जिंग मे लगा दिए थे रविवार सुबह जब वाहन स्वामी घर से बाहर निकले तो दोनों ई-रिक्शा के ताले टूटे हुए हैं। उसमें से आठ बैटरी व दो चार्जर गायब है! वाहन स्वामी ने पड़ोसीयों से कहा की रिक्शा के आठ बैटरी चोरी हो गई है। तो वाहन स्वामी सहित मोहल्ले वालों ने काफी तलाश किए लेकिन नहीं मिले। शराफत व दानिश ने बताया की एक बैट्री कीमत 15हजार रुपए है वहीं वाहन स्वामी ने बैटरे चोरी की सूचना डायल 112कों दी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लिखित तहरीर दतौली चौकी में देने बात कहीं है। बताया जा रहा है कि कस्बे में बीते कुछ महीनों से बैटरी चोरी व बकरा चोरी बढ़ गई है। इससे पूर्व भी चोरी हो चुकी आज तक ललौली पुलिस खुलासा नहीं कर सकीं अब देखना होगा की यह चोरी का खुलासा होता है या ऐसा ही चलता रहेगा!?