सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशफतेहपुर रेलवे स्टेशन में किया गया चेकिंग अभियान

फतेहपुर रेलवे स्टेशन में किया गया चेकिंग अभियान

न्यूज समय तक

फतेहपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित हुई कैम्प कोर्ट बिना टिकट यात्रा व अवैध रूप से वाहन खड़ा करने करने समेत अन्य मामलो के 56 प्रकरणों का हुआ निस्तारण रेलवे फाटक तोड़ने के अभियुक्त को भेजा गया जेल प्लेटफॉर्म परिसर में चलाया गया चेकिंग अभियान, 16530 रूपये का वसूला गया जुर्माना कोविड-19 से सुरक्षा के लिए यात्रियों को किया गया जागरूक फतेहपुर रेलवे स्टेशन परिसर में रेल यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों समेत कोविड-19 से अपनी व दूसरों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/रेलवे प्रयागराज उत्सव गौरव राज के नेतृत्व में चलाया गया l इस दौरान आरपीएफ कार्यालय में कैम्प कोर्ट भी आयोजित की गई जिसमें 56 मामलों का निस्तारण करते हुए 16530 रूपए का जुर्माना भी वसूल किया गया l विद्वान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राज ने रेलवे फाटक तोड़ने के एक अभियुक्त को गंभीर अपराध प्रकृति का मानते हुए जेल भेज दिया l अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/रेलवे प्रयागराज श्री राज ने बताया की रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को किन किन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए इसके प्रति जागरूक करते हुए कोविड-19 से बचाव के लिये मास्क लगाने, हाथों को समय-समय पर सेनीटाइज करने, 2 गज की दूरी का विशेष ध्यान देने समेत अन्य नियमों का कड़ाई से पालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है l उन्होंने बताया कि कैम्प कोर्ट में कुल 56 मामलों का निस्तारण किया गया, जिसमें 16530 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए l उन्होंने बताया कि रेलवे फाटक तोड़ने के एक अभियुक्त को जेल भेजा गया है l उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामलों में बिना मास्क लगाए रेलवे परिसर में घूम रहे लोगो, बिना टिकट यात्रा करने वालों व अवैध रूप से वाहनों को खड़ा करने के मामलों में जुर्माना वसूल करते हुए छोड़ दिया गया है l इस मौके पर पेशकार आर के शुक्ला, वरिष्ठ लिपिक अरूप घोष, रेलवे सुरक्षा बल के फतेहपुर प्रभारी प्रवीण सिंह समेत टीटी स्क्वाड, रेलवे सुरक्षा बल का समूचा स्टाफ मौजूद रहा l

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi