बुधवार, सितम्बर 11, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमअपना देशफतेहपुर जनपद में सक्रिय कबूतर बाजों का गिरोह

फतेहपुर जनपद में सक्रिय कबूतर बाजों का गिरोह

न्यूज़ समय तक

ब्यूरो चीफ नागेंद्र पांडे

फतेहपुर जनपद में सक्रिय कबूतर बाजों का गिरोह, पुलिसिया कार्यवाही का नहीं रहा भय*फतेहपुर जनपद मे लोगों को विदेश भेजकर पैसा कमाने का लालच देने वाले कबूतर बाजों का गिरोह लगातार पुलिस के लिए अनदेखी चुनौती बना हुआ है। लोगों को विदेश भेजने के नाम पर अच्छी खासी रकम ऐंठना व उनके परिवार की महिलाओं का शोषण करना इन लोगों के लिए एक आम बात होता है।बता दें जनपद के ही एक कबूतर बाज के ऊपर महिला ने लगाया आरोप पति को विदेश भेजने के बाद महिला के पास आता था और गंदी नियत से पकड़ने की कोशिश व शारीरिक संबंध बनाने का बनाता रहा दबाव। पति को वापसी बुलवाने के लिए कबूतर बाज बनाना चाहता था महिला से शारीरिक संबंध।बता दें जहां एक तरफ बेरोजगारी की मार झेल रहे नवयुवक काम ढूंढने की तलाश पर लगे रहते हैं! वहीं दूसरी तरफ बहरूपिए कबूतर बाज विदेश भेजने का झांसा देकर भोले-भाले लोग या फिर रिश्तेदारों को फंसाकर उन्हें काम के लिए और अच्छा पैसा दिलाने का लालच देकर विदेश भेजते हैं।ऐसे ही एक कबूतर बाज शब्बीर ने जनपद के रहने वाले एक युवक को जिसका नाम लाल मोहम्मद है उसको शिकार बनाकर बिदेश भेज दिया। जिस काम के लिए बता कर भेजा गया था वह काम उसको नहीं मिला जब उसने अपने घर पर बात की तो वापसी बुलाने की मिन्नतें करने लगा। जिसके उपरांत उसकी धर्मपत्नी ने विदेश भेजने वाले एजेंट शब्बीर को जोकि खागा हरदो में रहता है महिला ने फोन किया और कहा मेरे पति को बुलवा लो वहां उनके खाने पीने की भी तकलीफ हो रही है। शब्बीर ने मौके का फायदा उठाया एवं महिला के घर आए और उस महिला को बंद नियत से देखते हुए उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना चाहा जिसका उसने विरोध किया तो शब्बीर ने कहा कि तुम्हारा पति वापसी नहीं आएगा वह काफी विनती करती रही शब्बीर उसका कहीं हाथ पकड़ता तो कहीं गलत जगह पर हाथ लगाता वह मजबूर अबला नारी अपने पति को वापसी बुलवाने के लिए सब कुछ सहती रही जब पति वापसी आया सब अपनी आपबीती अपने पति से बताया पति ने इसका विरोध जताया तो उसने कहा समाज में मैं तुम्हें बेइज्जत करके और पुलिस प्रशासन को पैसा खिलाकर तुम्हें उल्टा ही मुकदमे में फंसा दूंगागरीब महिला करती तो क्या ना करती मजबूरी बस वह कुछ बोलना पाई अक्सर शब्बीर आता जाता रहता था व महिला का शोषण करने लगा! जिसका पति ने विरोध किया तो कई बार हाथापाई की स्थिति भी हो गई ऐसे एजेंटों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिए। जिससे कि कोई परिस्थिति में फंसी हुई महिला का शोषण ना हो सके।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi