न्यूज़ समय तक
बांदा सागर मार्ग से मिला हुआ “मलाका गांव” का संपर्क मार्ग विकास की मील के पास से करीब तीन किलोमीटर का मार्ग हुआ जर्जर!
👉 लगातार हो रही बारिश ने फतेहपुर जनपद के “लोक निर्माण विभाग”के द्वारा कराए गए कार्य की खोली पोल
👉 हल्के व भारी वाहनों के निकलने से मार्ग गड्ढों में हुआ तब्दील,आए दिन लोग गिरकर दुर्घटना के हो रहे है शिकार !
👉 योगी सरकार के गड्ढों को भरने का आदेश हुआ हवा हवाई,लोक निर्माण विभाग भी नहीं दे रहा ध्यान!
📌 श्रीराम अग्निहोत्री(ब्यूरो चीफ फतेहपुर)
✍️ फतेहपुर भिटौरा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत “मलाका गांव” को जाने वाला संपर्क मार्ग जर्जर गड्ढों में तब्दील हो चुका है। यहां की मुख्य सड़क मार्ग “बांदा सागर मार्ग” से मिला हुआ “विकास की मील से लेकर मलाका गांव” तक इतनी सड़क जर्जर हो गई है की मार्गों में बीच-बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं बारिश के चलते सड़क तालाब में तब्दील हो गई है! हल्के व भारी वाहनों के चलने से मार्ग की गिट्टी उखड़ कर बाहर हो गई है, वहीं स्थानीय लोगों ने बताया है कि इस मार्ग से नगरपालिका के भी वाहन कचड़ा लेकर निकलते रहते हैं जिस कारण इस मार्ग का हाल और ही खराब होता जा रहा है। वहीं यहां के जनप्रतिनिधि व लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारी भी आंख बंद कर बैठे हैं!जबकि योगी सरकार ने प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया है लेकिन यहां की सड़कों की हालत नहीं सुधरी!इस मार्ग पर वाहनों का रात दिन आवागमन होता है बड़े वाहन,छोटे वाहन साइकिल व बाइक सवार आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं, इस मार्ग पर कई लोगों की दुर्घटना भी हो चुकी है! लेकिन जनता की कोई सुनने वाला नहीं है!मालूम हो कि विकास की मील से लेकर मलाका गांव तक करीब तीन किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर करीब दो साल से बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण आवागमन में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।इस मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों के साथ साइकिल व बाइक सवारो का भी आवागमन होता है! यह मार्ग इधर करीब दो वर्षों से इतना जर्जर हो गया है कि इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जो बारिश के समय तालाब में तब्दील हो चुके है!!जब की योगी सरकार ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया था, लेकिन यह सब हवा हवाई साबित हों रहा है बड़े-बड़े गड्ढे हो गए, लेकिन सब कुछ जानते हुए भी लोक निर्माण विभाग आंख बंद कर बैठा है! जर्जर हालत में इस मार्ग पर लोग निकलने को मजबूर हैं, आए दिन लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं, ! लेकिन विभाग अभी भी नहीं चेत रहा है! क्षेत्र के मलाका गांव निवासी शिवाकांत मिश्रा, विजय शंकर , अशोक कुमार सविता , अशोक कुमार तिवारी, रमाकांत मिश्रा, महेश दुबे , रामकिशोर लोधी, दिनेश लोधी, शिव शंकर पटेल, सीताराम पटेल, रामविलास पटेल, रामसजीवन आदि कई लोगों ने बताया कि विकास की मील से लेकर मलाका तक मार्ग में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि दिन व रात के समय इस मार्ग से निकलने वाले लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं, लेकिन यहां जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है लोक निर्माण विभाग भी आंख बंद कर चुप बैठा हुआ है! क्षेत्र के लोगों ने जिले के उच्च अधिकारियों से इस मार्ग को बनवाए जाने की मांग की है!