न्यूज़ समय तक
कानपुर ब्रेकिंग
फजलगंज थाना क्षेत्र में दुर्घटना का दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा
मौत बनकर आधे मील दौड़े ट्रक ने आखिर महिला को रौंद ही डाला
मृतक महिला नीतू दामोदर नगर से मोटरसाइकिल से दुध मुहे बच्चे को लेकर पति के साथ जा रही थी कहीं
सड़क में पड़े दुधमुंहे बच्चे को पब्लिक ने दिया सहारा
दुर्घटना से पूर्व नशे बाज चालक ने कई बिजली के खंभे उखाड़े कई वाहन किए क्षतिग्रस्त
सूचना पाकर एसीपी गोविंद नगर फजल गंज थाने समेत भारी फोर्स पहुंचा मौके पर
बुरी तरह क्षतिग्रस्त लाश को पोस्टमार्टम गृह भेजा
*रविवारीय आकाश ना होता तो दिल दहलाने वाले इस *हादसे में कई और बेकसूरों की होती मौत*
शायद फैक्ट्री एरिया बजरंगबली धर्म कांटा वाली गली में सन्नाटे की वजह से मोड़ी थी मोटरसाइकिल