न्यूज समय तक प्लास्टिक फैक्ट्री व गोदाम में लगी भीषण आग
घटना बर्रा थाना क्षेत्र की आग की विकरालता देख के मच गई अफरा तफरी**सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर फजल गंज व किदवई नगर फायर स्टेशन से पहुंची दमकल गाडियां मौके पर**मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा स्वयं घटना स्थल पर मौजूद**राष्ट्रपति से वीरता पदक प्राप्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक की अगुवाई में आग बुझाने का कार्य जारी**आधुनिक अग्निशमन उपकरणों की सहायता से फायर कर्मी आग बुझाने का कर रहे हैं भरसक प्रयास**जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।*