प्लास्टिक की बोतल में बेटी की आंतों को लेकर दर-दर भटक रहा लाचार पिता।
विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।
कानपुर। नगर के प्राइवेट अस्पताल का बड़ा खेल सामने आया है। आरोप है कि इलाज के दौरान बेटी कि आंते निकाल ली गयी यू तो डॉक्टर को भगवान दर्जा दिया जाता है लेकिन कानपुर का एक अस्पताल इस कहावत को झूठा साबित करने में लगा हुआ है, पिता को हर जगह से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला आरोप है कि बेटी का इलाज करवाने के लिए कानपुर के एक अस्पताल मे भर्ती किया था जहां पर उसकी बेटी की आंते निकाल ली गई पिता का कहना है कि सीएमओ ने आश्वासन दिया है, कि इसके लिए टीम गठित कर दी गई है जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी वही पिता ने बताया कि कानपुर पुलिस का भी कहना है कि मामला स्वास्थ्य से संबंधित है इसलिए संबंधित विभाग ही इस पर कार्यवाही करेगा,बारासिरोही थाना कल्याणपुर अंतर्गत का मामला है।