न्यूज़ समय तक
कानपुर__प्रॉपर्टी डीलर से परेशान सेवानिवृत्त फौजी ने किया आत्मदाह का प्रयास ।
फौजी केरोसिन आयल लेकर पहुंचा सिद्धिविनायक प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस।
प्रॉपर्टी डीलर मान सिंह और देवेंद्र सिंह चौहान पर 10 लाख रुपये हड़पने का आरोप।
फ़र्ज़ी जमीन दिखाकर 10 लाख रुपये हड़पने का आरोप।
जमीन और रुपये दोनो न मिलने से परेशान था सेवानिवृत्त फौजी।
पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर मान सिंह चंदेल को हिरासत में लिया।
बर्रा थानाक्षेत्र के पटेल चौक का मामला।
