कानपुर की एक युवती फंसी अफगानिस्तान में माता पिता ने युवती को वापस आने की लगाई गुहार माता-पिता का आरोप युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर युवती को अफगानिस्तान में बेचा अफगानिस्तान से आते हैं युवती के फोन माता पिता मुझे यहां से ले जाओ भारत का प्रशासन ने तत्काल लिया संज्ञान में पूछताछ व अन्य जरूरी कार्रवाई जारी(ह्यूमन ट्रैफिकिंग का हो सकता है मामला)*माता-पिता ने बताया मेरी लड़की(हिना खान) कई समय से मुंबई में जॉब कर रही थी जॉब के समय उसे किसी अफगानिस्तानी युवक से विवाह कर लिया और अफगानिस्तान चली गई लेकिन और युवक के साथ अफगानिस्तान में रहने लगी लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि युवक फिर से मुंबई में आकर रहने लगा है और युवती को अफगानिस्तान छोड़ आया है वही माता-पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि मेरी बेटी को प्रेम जाल में फंसा कर युवक ने अफगानिस्तान में बेचा है और वह फोन करके रो कर मुझे वापस ले जाने के लिए बोल रही है और कहां मेरा पति मुझे यहां से ले जाना नहीं चाहता है मेरी मदद करें