प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क कोविड टीकाकरण का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
न्यूज़ समय तक

आलापुर अम्बेडकरनगर – देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर चल रहे सामाजिक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड रामनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क कोविड टीकाकरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ | जिसमें मुख्य रूप से भाजपा रामनगर मण्डल अध्यक्ष अभिषेक निषाद मौजूद रहे | अभिषेक निषाद ने बूस्टर डोज लगवाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में कोविड टीकाकरण का कार्य ऐतिहासिक रूप से हुआ है जिसमें 200 करोड़ से ज्यादा लोगों का मुफ्त में टीकाकरण हो चुका है और लोगों को निःशुल्क बूस्टर डोज लगाई जा रही है | मण्डल अध्यक्ष अभिषेक निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा एक रणनीति के तहत काम किया फिर चाहे वो चरणों में टीकाकरण अभियान को चलाना हो या फिर बच्चों की वैक्सीन पर फैसला लेना और साथ-साथ देश की उपलब्धियों को भी गिनाया | इस दौरान मौके पर डॉ० सुनील कुमार मौर्य, आनन्द गौतम, अरविन्द यादव, विशाल गौतम, राजीव सिंह, सुधाकर, उत्तम सिंह, सहित कई अन्य क्षेत्रीय गणमान्यों की उपस्थिति प्रशंसनीय रही |