कानपुर न्यूज़ समय तक
प्रसव उपरांत इलाज में लापरवाही बरतने पर महिला की मौतकानपुर नगर। बर्रा -2 स्थित आशवी हास्पिटल में प्रसव उपरांत जच्चा को अप्रशिक्षित स्टाफ के सहारे छोड़ दिए जाने से व इलाज में लापरवाही के चलते महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतक महिला लक्ष्मी पाल उम्र 25 वर्ष कानपुर देहात में स्थित मायके में रह रही थी।पति धर्मेंद्र सिंह नोएडा में नौकरी करते हैं। मृतका के भाई शोभित ने घटना के बारे में जानकारी दी कि शुक्रवार को सुबह प्रसव पीड़ा होने पर बहन को बर्रा दो स्थित आशवी हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर सुरक्षित प्रसव हो गया। दोपहर में बहन को सीने में दर्द की शिकायत मौजूद स्टाफ को दी मरीज की देखरेख कर रही सिस्टर ने कहा कि कोई खास परेशानी नहीं है।वीगो पड़ा है उसी का दर्द है। इंजेक्शन दे रहे हैं आराम मिल जाएगा। इसके बाद बहन अधऺबहोशी की हालत में आ गयी। देर रात पुनः हालत बिगडने पर स्टाफ को सूचना दी। डा ने फोन पर कुछ जांचें कराने को बोला। जांच देखने पर डा ने कहा कि मरीज के ब्लड कम है। ब्लड चढ़ाने पर मरीज की हालत में सुधार हो जाएगा। जब तक ब्लड का इंतजाम करता।तब तक एक बार भी डॉक्टर ने मरीज को देखने की जरूरत नहीं समझी। ब्लड चढ़ाने के दौरान डाक्टर ने मरीज के न रहने की सूचना दी।बहन की मौत की सारी जिम्मेदारी अस्पताल के डॉक्टर की है। अस्पताल गैर प्रशिक्षित कर्मियों के भरोसे संचालित है। मरीज की मौत की सूचना पाकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया।