न्यूज़ समय तक
कानपुर दक्षिण के हनुमंत विहार थाना अंतर्गत एक चौकी प्रभारी ने अपने रिश्तेदार को खेल कर 450 गज जमीन दिलाई थी।
केडीए की जमीन को दूसरी आराजी से लिखवाकर कब्जा करवा लिया और खाकी के दम पर बनवाना भी शुरू कर दिया।
लेकिन किस्मत खराब थी कि मामले की शिकायत हो गई केडीए ने जांच की और हनुमंत विहार थाना प्रभारी को मुकदमा लिखने का आदेश दिया।
लेकिन थानाप्रभारी ने कुछ नहीं किया,अब कमिश्नर साहब देख ले कही आदेश फर्जी तो नहीं है😊



