कानपुर न्यूज समय तक।कानपुर थाना रायपुरवा सें कैमरामैन दुर्गेश कुमार साथ में संवाददाता विपिन वर्मा की खास खबर आज दिनांक 31/01/2025 को महाकुंभ का पलट प्रवाह: प्रयागराज से वाराणसी पहुंचने में लग गए 12 घंटे, 18 घंटे तक की देरी से चलीं ट्रेनें वाराणसी :- महाकुंभ पलट प्रवाह के बीच सड़क और रेल मार्ग दोनों काफी व्यस्त हैं। जिले की बाहरी सीमाओं पर ही बाहरी गाड़ियों को रोक दिया जा रहा है। नियमित और स्पेशल ट्रेनें 16 से 17 घंटे की देरी से चल रही हैं। ऐसे में प्रयागराज से वाराणसी आने में यात्रियों को 10 से 12 घंटे का समय लग जा रहा है। यात्रियों के अनुसार प्रयागराज जंक्शन, झूंसी और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर इतनी भीड़ है कि यात्री ट्रेनों में सवार नहीं हो पा रहे हैं। प्रयागराज से जौनपुर रूट पर ट्रेनें आ रही हैं तो वहां उतारकर बस के जरिये यात्रियों को भेजा जा रहा है। भूख, प्यास से यात्री तड़प जा रहे हैं