न्यूज़ समय तक कानपुर जयपुर और अहमदाबाद के श्रद्धालु घायल दूसरे हादसे में गुजरात प्रांत अहमदाबाद के 10 तीर्थ यात्री टाटा मैक्स में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही श्रद्धालुओं का वाहन थरियांव क्षेत्र के बड़े पुल के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार आ रही गाड़ी ने ओवरटेक के चक्कर में टाटा मैक्स से भिड़ गईं। घटना के बाद श्रद्धालुओं से भरा वाहन हाईवे पर पलट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर चीख पुकार मच गई।इस हादसे में राजस्थान की जयपुर निवासी टाटा मैक्स का ड्राइवर ओमप्रकाश पटवा, रामदेव दास, मुकेश सैनी के अलावा दूसरी गाड़ी में अहमदाबाद के राजेश जिवा भाई, बेंजामिन महादेव दास और लेखा दास सहित 7 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।लोडर डिवाइडर से टकराने के बाद पलटाइसी तरह गुरुवार की दोपहर फिरोजाबाद जिला मटसेना थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी ऊदल (45), सुनील, लाल बहादुर की पत्नी गुड्डी समेत 15 श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करने के बाद लोडर से फिरोजाबाद लौट रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब 2 बजे जैसे ही लोडर थरियांव थाना क्षेत्र हाईवे-2 पर बिलंदा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी तेज गति के चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया।