सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

प्रमुख समाचार

[10/9, 8:39 pm] +91 6394 651 091: *मिर्ज़ापुर-विन्ध्याचल में नाव हादसे का मामला*6 लापता लोगों में एक शव बरामदघाट से 4 किमी दूर एक शव मिलानाविक और फोटोग्राफर पर मुकदमा दर्जगैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्जनाविक,फोटोग्राफर जिद कर ले गए थे घुमानेबाढ़ के दौरान गंगा में नाव पर लगी थी रोक[10/9, 8:39 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ-मुख्तार अंसारी को ओवैसी ने न्योता भेजा*आओ हमारी पार्टी से चुनाव लड़ो- आसिम वकारआसिम वकार ने मीडिया में बयान जारी कियामुख्तार अंसारी को AIMIM से टिकट का ऑफरBSP में पैसा देकर टिकट ना खरीदें मुसलमान- वकारमायावती ने आज मुख्तार अंसारी का टिकट काट दिया[10/9, 8:39 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ-डेंगू और वायरल बुखार का कहर जारी*ब्रज क्षेत्र में 14 और लोगों की मौतकासगंज में 6,फिरोजाबाद में 5 की मौतमैनपुरी में 2 और एटा में एक की मौतकानपुर नगर में 3 लोगों की जान गईसैकड़ों की संख्या में अस्पताल पहुंच रहे मरीजकानपुर के हैलट की OPD में 100 रोगीउर्सला की ओपीडी में 20 बुखार के रोगीडेंगू की जांच के लिए 300 सैंपल भेजे गए[10/9, 8:39 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ-जिलों में लंबे समय से जमे पुलिस अफसर हटेंगे*चुनावों को लेकर पुलिस की स्क्रीनिंग कमेटी बनीACS होम अवनीश अवस्थी ने जारी किए आदेश3 साल से जमे ASP, DSP और इंस्पेक्टर हटेंगे एसीएस होम ने 2 स्क्रीनिंग कमेटियां बनाईASP, DSP की स्क्रीनिंग को 3 सदस्यीय कमेटी दोनों कमेटियां 7 दिन में DGP को देंगी रिपोर्ट[10/9, 8:39 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ-तीर्थनगरी मथुरा को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला* मथुरा-वृंदावन में कृष्ण जन्मस्थल का 10 वर्ग किलोमीटर का दायरा तीर्थस्थल घोषित। अब यहां शराब और मीट बेचने पर होगी पाबंदी[10/9, 8:39 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ-असदुद्दीन ओवैसी का यूपी दौरा 22 से 30 सितंबर के बीच चार जिलों के दौरे पर रहेंगे*22 सितंबर को संभल,25 को प्रयागराज, 26 को कानपुर और 30 अक्टूबर बहराइच जाएंगे[10/9, 8:39 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ-आप सांसद संजय सिंह का बयान*लोकायुक्त ने कोरोना घोटाले की जांच शुरू की-संजयजल जीवन मिशन घोटाले में नए तथ्य मिले-संजय,भारत सरकार की गाइडलाइन में कहा गया-संजयSWSM एक रजिस्टर्ड संस्था होनी चाहिए-संजय।गैर पंजीकृत संस्था को हजारों करोड़ के टेंडर-संजयगैर पंजीकृत संस्था को हजारों करोड़ के टेंडर-संजयगैर पंजीकृत संस्था के नाम पर पेमेंट हुआ-संजयइन लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए- संजय सिंहऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए-संजय सिंह[10/9, 8:39 pm] +91 6394 651 091: *Lko- खराब सड़कों से जूझ रही जनता को जल्द मिलेगी राहत* CM योगी ने 20 सितंबर -20 नवंबर तक प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का प्रदेशव्यापी अभियान चलाने के दिये निर्देशधन की कमी नहीं होगी किंतु कार्य की गुणवत्ता में कमी नहीं होनी चाहिए-CMगड्ढा मुक्त सड़कों की विस्तृत रिपोर्ट को लेकर CM योगी आज करेंगे समीक्षाशाम 6.30 बजे होगी बैठक- सम्बंधित सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे ![10/9, 8:39 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ-यूपी गृह विभाग ने 2 स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया*ASP, DSP की स्क्रीनिंग के लिए कमेटी का गठननिरीक्षक और उप निरीक्षकों की स्क्रीनिंग के लिए कमेटीजिलों में 3 साल पूरा कर चुके अफसरों की स्क्रीनिंग होगीचल रही जांच और शिकायत हो उसकी भी दे डिटेलएक सप्ताह में शासन ने मांगी रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi