प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ब्लाक प्रमुख ने किया सम्मानित
जालौन/कदौरा –
कदौरा मे शनिवार को ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी देवी व पुत्र उपेंद्र गौतम (बाबू जी) ने प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंहबना जी , जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने सम्मान समारोह के कार्यक्रम में कमे मौजूद रहे है जिसमें ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी देवी ने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों के बारे मे बताया है कहा कि जो आज आप सभी के सहयोग से ब्लाक प्रमुख चुनी गई हूँ इसमें आप सभी का अहम योगदान है। इस बीच लक्षीदेवी ने सभी को संबोधित करते कहा है क्षेत्रीय विकास पर कड़ी से कड़ी जोड़ने में हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय विकास से जुड़ी हुई जो भी समस्याएं है हमें अवगत कराये व इतना ही नही इसका हल समय के अनुसार व भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकाला जायेगा। हालांकि बीहड़ांचल में होनी वाली विकास संबंधित समस्याओं का हल करना हमारी पहली प्राथमिकता में होगा एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों को सम्मानित किया गया इस अवसर मंडल अध्यक्ष जगत विश्वकर्मा , चतेला जिला पंचायत सदस्य ज्ञान सिंह भदौरिया, जिला पंचायत सदस्य रणविजय निषाद , सूर्यपाल सिंह ,बबलू शुक्ला,वेद प्रकाश पाठक, मंगल तिवारी , गुड्डा भाई ,धमेन्द्र विश्वकर्मा ,गंभीर गौतम,रवि शिवहरे, अमित दिवेद्वी,ब्रजेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, सुशील यादवआदि लोग मौजूद रहे है