रविवार, सितम्बर 15, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशप्रधान अब सुनेंगे गरीब जनता की समस्या

प्रधान अब सुनेंगे गरीब जनता की समस्या

फतेहपुर रनर प्रधान अब सुनेंगे गरीब जनता की समस्या अमौली ब्लाक अंतर्गत विभिन्न गांवों के उपविजेता प्रधानों ने ठाना है कि वर्तमान में बने ग्राम प्रधान अगर किसी गरीब असहायों की मदद करने में आनाकानी करते हैं। तो उनकी समस्या अब हम सुनेंगे। कई ग्राम पंचायतों की यह स्थिति है कि गरीब जनता से प्रधान कह रहे हैं। कि तुम लोगों ने हमें वोट नहीं दिया है। 5 साल हमें दिखाई ना पड़ जाना।जिसको वोट दिया है उसी से अपनी समस्या हल करवाओ और लगातार वर्तमान प्रधान के जुल्मों का शिकार हो रहे हैं। पात्र होकर भी आवास, शौचालय, राशन कार्ड, पेंशन जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। तथा जिनका आवास आया हुआ है। पैसा व वोट न देने की वजह से ग्राम प्रधान व सचिव उन्हें अपात्र घोषित कर रहे हैं। इन सारी समस्याओं को देखते हुए उपविजेता प्रधानों ने तय किया है। कि हमें गरीब असहाय की सारी समस्याएं हल करनी है। हम सेवा करने के लिए चुनाव लड़े थे भले ही जीत नहीं पाए और हमारे पास पद हो या न हो गरीब जनता की सेवा करना हमारा फर्ज बनता है। जिसके लिए हमने बीणा उठा लिया है। आखरी तक यह लड़ाई एकजुट होकर हम उच्चाधिकारियों के पास लिखित रूप से पेश करने की कोशिश करेंगे। और गरीबों को उचित लाभ दिलाने का अथक प्रयास करेंगे। साथ ही उपविजेता प्रधानों की कार्यकारिणी की बैठक की गई जिसमें अध्यक्ष ऋषि भगौनापुर उपाध्यक्ष राम शंकर पनेरूआ महामंत्री जसवंत सिंह चांदपुर सूचना प्रसारण मंत्री सुरेंद्र पाल व अमन खान भौराजपुर व मीडिया प्रभारी अजय सोनकर के साथ-साथ सरताज प्रधान गौरी राकेश दुबे मकरन्दपुर रमाकांत बिजौली विनोद वर्मा बेहटी गणेश वर्मा रामपुर शिव बरन सिंह गौतम कुल खेड़ा आदि उपविजेता प्रधान मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi