न्यूज समय तक
ब्यूरो शिवकरन शर्मा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप कृषि निदेशक राम बचन राम द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में एग्री स्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु दिनांक 31.01.2024 तक जनपद के समस्त सभी ग्रामों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे किसानों की कुल संख्या 2,59,368 है, जिसके सापेक्ष अब तक मात्र 12,454 किसानों ने रजिस्ट्री करायी है, करीब 2.5 लाख किसान अभी भी सचेत नही हो रहे है। उप कृषि निदेशक द्वारा जनपद के समस्त किसानों से अनुरोध किया गया कि वह अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर अपने आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल एवं भूमि अभिलेख सहित जाकर निर्धारित शुल्क देकर अपनी फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें, जिससे उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। 31 जनवरी 2024 तक फार्मर रजिस्ट्री न कराने पर किसान सम्मान निधि रूक जायेगी। पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आगामी किस्त प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। किसान फार्मर रजिस्ट्री कराने के उपरान्त फसली ऋण हेतु किसान क्रेडिट कार्ड एवं एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड एवं कृषि के विकास हेतु अन्य ऋण सुगमता से प्राप्त कर सकते है तथा इससे फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में भी सुगमता होगीं। इसके साथ-साथ आपदा प्रबन्ध के अन्तर्गत कृषको को क्षतिपूर्ति हेतु कृषकों को सुगमता से चिन्हाकंन किया जा सकेगा। फार्मर रजिस्ट्री कराने से कृषकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों को फार्मर रजिस्ट्री के उपलब्ध आकड़ों के आधार पर योजनाओं का लाभ वितरण करने में सुगमता होगी एवं लाभार्थी कृषक भाईयो को बार-बार सत्यापन की आवश्यकता नही रह जायेगीं।
फार्मर रजिस्ट्री हेतु आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर एवं भूमि रिकार्ड (नवीन खतौनी) की आवश्यकता होती है, किसान भाई फार्मर रजिस्ट्री जनपद में संचालित जन सेवा केन्द्र (CSC) अथवा सेल्फ मोड में मोबाइल ऐप (Farmer Registry Up) के माध्यम से स्वयं कर सकते है। उक्त के अतिरिकत किसान भाई ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि विभाग के कार्मिक, राजस्व लेखपाल, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक द्वारा आयोजित किये जा रहे फार्मर रजिस्ट्री कैम्प के माध्यम से अपना फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है।