रविवार, दिसम्बर 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमलखनऊप्रदेश के मदरसों में खेल-कूद प्रतियोगितायें आयोजित कराई जाएंगी :दानिश आजाद अंसारी

प्रदेश के मदरसों में खेल-कूद प्रतियोगितायें आयोजित कराई जाएंगी :दानिश आजाद अंसारी

प्रदेश के मदरसों में खेल-कूद प्रतियोगितायें आयोजित कराई जाएंगी :दानिश आजाद अंसारी

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

न्यूज़ समय तक लखनऊ: 20 नवम्बर, 2023
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा है कि मदरसों के बच्चों के सर्वांगीर्ण विकास के लिए खेल-कूद की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा। इसके लिए प्रदेश के समस्त मदरसों में दिनांक 22.11.2023 से 30.11.2023 तक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खेल-कूद की प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में आपसी प्रेम एवं सोहार्द विकसित हो सकेगा और उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होगी। दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि बच्चों और युवाओं में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने की नीति के दृष्टिकोण से मदरसों में खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मदरसों के बच्चों के लिए जितनी आवश्यक आधुनिक शिक्षा है उतनी ही जरूरी खेल-कूद की गतिविधियाँ हैं। खेल-कूद के माध्यम से बच्चे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक रूप से अधिक मजबूत होंगे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments